Bharat tv live

Israel: इजराइल में रॉकेट हमले में भारतीय महिला घायल

 | 
Israel: इजराइल में रॉकेट हमले में भारतीय महिला घायल

Jerusalem: फलस्तीनी चरमपंथी समूह हमास की ओर से दागे गए रॉकेट में इजराइली शहर अश्कलोन में नर्स के तौर पर काम करने वाली एक भारतीय महिला जख्मी हो गई है. सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि महिला की पहचान केरल की शीजा आनंद के तौर पर हुई है और शनिवार को हुए हमले में उनका हाथ और पैर जख्मी हो गया था तथा उनका नज़दीकी अस्पताल में तत्काल इलाज किया गया.

उन्होंने बताया कि महिला को बाद में दूसरे अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया और उनकी हालत स्थिर है. भारतीय मिशन ने मदद के लिए उनसे संपर्क किया है और वह केरल के कन्नूर जिले में रहने वाले उनके परिवार के संपर्क में है. दूतावास के एक सूत्र ने बताया, "उनके परिवार को सूचित कर दिया गया है और हम सुश्री शीजा और उनके परिवार के लगातार संपर्क में हैं."

सूत्रों ने बताया कि फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है. गाजा पट्टी पर शासन करने वाले हमास ने शनिवार सुबह अचानक से इजराइल पर हमला कर दिया था. इजराइल में सैनिकों समेत कम से कम 700 लोगों की मौत हो गई है और 2100 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. यह कम से कम 50 साल में इज़राइल के लिए सबसे घातक दिन है. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, इज़राइल के जवाबी हमलों में गाज़ा पट्टी में करीब 500 लोगों की मौत हुई है और 2 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.